पावर बटन से करें शटडाउन, स्‍लीप और हाइबरनेट

जब हम Computer चलाने की ट्रेंनिग लेते हैं तो हमें सबसे पहले Computer का ऑन करना सिखाया जाता है। सीपीयू का यही एक भाग है जिसे हर रोज Computer को ऑन करने के लिये यूज करना ही पडता है, यानि आपका पावर बटन। लेकिन क्‍या पावर बटन लेकिन कम्‍प्‍यूटर ऑन करने तक ही सीमित रह गया है। सह सच है कि ज्‍यादातर लोग पावर बटन को केवल ऑन करने के लिये यूज करते हैं। लेकिन आप पावर बटन से कम्‍प्‍यूटर को केवल ऑन ही नहीं कर सकते इसके अलावा और भी काम ले सकते हो, जैसे शटडाउन, स्‍लीप और हाइबरनेट करना।
इससे क्‍या फायदा है ?
इससे सबसे बडा फायदा यह है कि आपके द्वारा दी गयी कमाण्‍ड केवल एक बटन दबाने से ही एप्‍लाई हो जायेगी, आपको कम्‍प्‍यूटर शटडाउन या हाइबरनेट करने के लिये माउस या की-बोर्ड से कोई कमाण्‍ड नहीं देनी है। इन सब के लिये पावर बटन ही काफी है।

विण्‍डोज 7 यूजर्स के लिये -
  • Control Panel को ओपन कीजिये।
  • Power Options को सलेक्‍ट कीजिये।
  • यहॉ Choose what the power button does पर Click कीजिये।
  • यहॉ आपको power button settings में आपको यह दिखाई देगा
  • "When I Press the power button" और इसके सामने एक Dropdown Menu होगा जहॉ आपको Shutdown, sleep और hibernate के Option मिलेंगे, आप power button दबाने पर जो भी action चाहते है उसे सलेक्‍ट कर लीजिये और Save Change button पर Click कर दीजिये।
  • अगली बार आप जब power button दबायेंगे वह उसी action पर काम करेगा जो आपने सलेक्‍ट किया है।